अलीगढ़। शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के एक प्रतिनिधि मंडल कोल विधानसभा के बूथों का निरीक्षण सपा कार्यकर्ताओं ने किया। सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव आमिर चौधरी ने बताया की सपा की ओर से कोशिश की जा रही है कि लोगों के अधिक से अधिक वोट बनें और वो अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
आमिर चौधरी ने बताया कि शनिवार को कोल विधानसभा के कृषि फार्म बूथ नंबर 33, 34, गलोरीया पब्लिक स्कूल के बूथ पर 35 से 39, नेशनल पब्लिक स्कूल के 24 से 32 बूथ ,चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के 47 से 56 बूथ और ज़ाकिर हुसैन पब्लिक स्कूल के 67 से 74 बूथ का निरक्षण किया। आमिर चौधरी ने बताया कि 2022 में सपा की स्थिति काफी मजबूत है हर तरह से कोशिश की जाएगी की यूपी में फिर से अखिलेश सरकार सत्ता में आए ताकि बढ़ती महंगाई पर काबू पाया जा सके। इसके साथ ही सपा की हमेशा कोशिश रही है कि प्रदेश का अधिक से अधिक विकास हो। इस दौरान डॉक्टर बादशाह खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष,अजय चौधरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, पूर्व पार्षद बुन्दू खान मौजूद रहे।