अलीगढ़, 6 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आफताब हाल के प्रोवोस्ट श्री सलमान खलील को प्रोवोस्टों के वरिष्ठताक्रम में अमुवि कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनका सदस्यता अवधि तीन वर्ष या संबंधित आवासीय हाल का प्रोवोस्ट बने रहने तक होगी।श्री सलमान खलील जेएन मेडीकल कालिज के कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और गत लगभग 21 वर्षों से शिक्षण कार्य अंजाम दे रहे हैं। उनको वर्ष 2020 में बेस्ट रिसर्चर एवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वह 13 एमडी थीसिस के सह सुपरवाइजर भी रह चुके हैं।








