अलीगढ़, 1 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर अफजल अनीस को अमेरिकन कालेज आफ सर्जन्स (एफएसीएस) की प्रतिष्ठित फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर अफजल को यह फैलोशिप उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण, पेशेवर योग्यता, सर्जिकल क्षमता और नैतिक आचरण पर अमेरिकन कालेज आफ सर्जन्स द्वारा स्थापित मानकों के अनुरूप पाये जाने पर प्रदान की गई है।प्रोफेसर अफजल अनीस इंटरनेशनल कालेज आफ सर्जन्स (एफआईसीएस) के फेलो भी हैं और एसोसिएशन आफ इंडियन सर्जन्स (एफआईसीएस) की फेलोशिप और मिनिमल एक्सेस सर्जरी (एफएमएएस) में भी फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं।प्रोफेसर अनीस के पास एफएसीआरएसआई और एफआईएजीईएसयोग्यताएं भी हैं।जीआई सर्जरी, कोलोरेक्टल सर्जरी, लैप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी उनके प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने 6000 से अधिक ओपन और लेप्रोस्कोपिक सर्जिकल प्रक्रियाएं और 2500 से अधिक नैदानिक तथा चिकित्सीय एंडोस्कोपी अंजाम दी हैं। प्रोफेसर अनीस जेएनएमसी में कोलो-रेक्टल स्पेशल क्लिनिक के प्रमुख हैं।








