अलीगढ़, 30 अक्टूबरः प्रोफेसर ए आर किदवई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केए निजामी सेंटर फार कुरानिक स्टडीज के मानद् निदेशक के तौर पर बने रहेंगे। कुलपति ने उनके कार्यकाल को विस्तार प्रदान कर दिया है।
प्रोफेसर किदवई कुरानी अध्ययन के क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण अनुसंधान किये हैं और उनकी लेखनी को विश्व भर में सराहा जाता है।
प्रोफसर एआर किदवई ने इस्लाम और कुरान पर लगभग 23 पुस्तकें लिखीं हैं जिनमें इशेंशियल टीचिंग आफ द कुरान (लीस्टर इस्लामिक फाउन्डेशन, यूके), बिबलियोग्रामी आफ द ट्रांसलेशन्स आफ द मीनिंग आफ द ग्लोरियस कुरान इंटू इंग्लिश 1649 – 2002 (मदीना, सऊदी अरब किंग फहद कुरान प्रिन्टिंग काम्प्लेक्स), 365 सेइंग्स आफ प्रोफेट मोहम्म्द (चाइको, मुम्बई), बिबलियोजिराफिया तरजुमात मानी अल कुरान अल करीम, जर्नी आफ फेथः मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी, द क्रीसेंट इन द वेस्ट, इमेज आफ द ओरियेंट इन इंग्लिश लिटरेचर अप आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेपर प्रस्तुति
अलीगढ़, 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के.ए. निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्टडीज के मानद निदेशक प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई ने 1-2 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका में एलक्यूआरए एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय…