वाङ्गमय सम्पादक फ़ीरोज़ ख़ान को प्रतिष्ठित सुजाता वर्मा शिक्षाविद सम्मान

अलीगढ़।आज कानपुर के शास्त्री भवन सभागार खलासी लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीमती नीलिमा कटियार राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोधोगिकी उत्तर प्रदेश ने हिंदी साहित्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षाविद के लिए वाङ्गमय पत्रिका के सम्पादक डॉ. फ़ीरोज़ ख़ान को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया।

डॉ. फ़ीरोज़ खान वाङ्गमय पत्रिका का पिछले 17 वर्ष से अनवरत रूप से सफल सम्पादन कर रहे है। जिसमें उन्होंने हिंदी के कई महत्त्वपूर्ण विमर्श को सृजित किया है क्योंकि वो अक्सर कहते है कि साहित्य का कर्म मानवता की सेवा के लिए है। चाहे वो पंक्ति में प्रथम स्थान पर हो या फिर आखिरी पायदान पर, ऐसा माना जाता है कि जो प्रथम पंक्ति में है वो तो अपना अधिकार सम्भवतः ले ही लेता है लेकिन जो मजबूर आखिर में खड़ा है उस तक उसके अधिकार पहुंच ही नहीं पाते है। साहित्य का ध्येय रहता है कि आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के लिए भी साहित्य के माध्यम से उसकी आवाज़ को बुलन्द किया जाए। दरअसल यहीं पीड़ा से विमर्श का प्रारम्भ हो जाता है। इसी के मद्देनज़र मुस्लिम-विमर्श, दलित-विमर्श, स्त्री-विमर्श, किसान-विमर्श, बृद्ध-विमर्श, आदिवासी-विमर्श एवं विकलांग-विमर्श का उदय होता है और साहित्य के पहरुओं ने भी इन विमर्श को जनता तथा संवेदनशील मानवतावादी लेखको, पत्रकारों, जागरूक नागरिकों, कलाकरों तक पहुंचाने का कार्य किया है।


वाङ्गमय पत्रिका का लगभग 17 साल का सफर अनेक कठिनाइयों का रहा है फिर भी इस पत्रिका ने समाज के सभी पहलुओं एवं साहित्य की समस्त विधाओं में अपने अंक निकाले है। इसी के कारण प्रसिद्ध सम्मान “डॉ. सुजाता वर्मा उत्कृष्ट सम्मान शिक्षाविद 2020” प्रदान किया गया है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. फ़ीरोज़ को सोशल मीडिया, फोन तथा मैसेज के माध्यम से अनेक शुभकामनाएं सन्देश प्राप्त हो रहे है जिसमे सरन पी. वर्मा जी, डॉ. सुरेश अवस्थी, पंकज बाजपेयी (विकास प्रकाशन कानपुर) प्रिया वर्मा, डॉ. कमल मुसद्दी, समरेश सचदेबा, एएमयू हिंदी विभाग के प्रोफेसर मेराज अहमद, अनुसंधान पत्रिका की संपादक डॉ. शगुफ्ता नियाज़, भाभी समीरा अहमद, डॉ. इरशाद हुसैन, डॉ. शमीम, डॉ. मुस्तकीम तथा वाङ्गमय के सहसंपादक अकरम हुसैन, सुबी गुप्ता एवं मनीष गुप्ता ने भी उनको बधाई प्रेषित की है।

  • Related Posts

    अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेपर प्रस्तुति

    अलीगढ़, 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के.ए. निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्टडीज के मानद निदेशक प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई ने 1-2 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका में एलक्यूआरए एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय…

    एएमयू वन्य जीव विशेषज्ञ डा. उरूस द्वारा कस्तूरी मृग पर व्याख्यान

    अलीगढ़ 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वन्यजीव विज्ञान विभाग की डॉ. उरुस इलियास ने ‘आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिक्स में कस्तूरी का महत्व और चुनौतियाँ’ विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार में ‘कस्तूरी मृगः संरक्षण के 50 वर्ष’ पर ‘स्वर्ण जयंती व्याख्यान’ प्रस्तुत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    NEET MOCK Test conducted by IFE in Riyadh

    NEET MOCK Test conducted by IFE  in Riyadh

    एक लाख 84 हजार 607 रुपए की एवज में बिजली निगम को देने पड़ गए 5 लाख 27 हजार 656 रुपए उपभोक्ता को

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव