अलीगढ़। 14 सितम्बर को जनपद में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में अपर मुख्य सचिव गृृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग एवं अलीगढ़ एनआईसी में प्रमुख सचिव एवं जनपद नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खण्डेलवार, रजिस्ट्रार आगरा विश्वविद्यालय सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वीडियो कांफ्रंसिंग के जरिय प्रधानमंत्री के आने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते जिले के अधिकारी।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितम्बर को प्रधानमंत्री का अलीगढ़ आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित हैै। प्रधानमंत्री द्वारा महत्वाकांक्षी परियोजना डिफेंस इंडस्ट्रियल काॅरिडोर-अलीगढ़ नोड एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए कटिबद्ध है। राज्य विश्वविद्यालय शिक्षा के केन्द्र की दिशा में अहम कड़ी साबित होगा। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अलीगढ़ से कार्यक्रम स्थल की दूरी, लोगों के आने की व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं, पहुॅच मार्ग, पार्किंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं एसएसपी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को जानकारी उपलब्ध करायी।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंथन शुरू, डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 14 सितम्बर को प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी जनपदीय अधिकारियों को अपने-अपने उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने एवं वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान सौंपी गयीं सभी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का पूरी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में विभागीय कार्यों के साथ-साथ जीवन में कम ही ऐसे मौके आते हैं जब आपको आपके विभाग से हटकर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है। कई अधिकारियों को तो अपने पूरे सेवाकाल में एक भी वीवीआईपी ड्यूटी करने का अवसर ही नहीं मिलता। आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि जल्द ही आपको भारत के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वीवीआईपी ड्यूटी करने का मौका मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जिम्मेदार अधिकारी हैं और अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने डीपीआरओ, नगर निगम एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय कर प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्यक्रम समाप्ति तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। पोल एवं तार शिफ्टिंग की यदि आवश्यकता हो तो समय रहते कार्य पूर्ण कराया जाए। विद्युत सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतें, कहीं कोई चूक न रहने पाए। आरटीओ एवं एआरएम निर्वाचन की भांति माइक्रो प्लानिंग करते हुए यातायात एवं पार्किंग के सम्बन्ध में फूलप्रूफ तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन समय से पहुॅचें और निर्धारित स्थान पर खड़े कराए जाएं। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि वह अपनी एम्बुलेंस निर्धारित जगहों पर खड़ा रखें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल इलाज मुहैया हो सके। सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर 24 घण्टे चिकित्सा सेवाएं मुहैया रहेंगी। खानपान व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपते हुए सभी मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने तैनाती स्थल मौके पर जाकर देख लें, अभी समय है यदि उनका कोई सुझाव है तो उसे उपलब्ध कराएं।
बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम न्यायिक राकेश पटेल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसडीएम खैर अंजनी सिंह, एसडीएम कोल कुवंर बहादुर सिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।