अलीगढ़ 20 मईः नोएडा स्थित इंटरनेशनल इवेंट मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी टैब ग्रुप ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (सामान्य) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 8 एएमयू छात्रों को नौकरी कि लिए चयनित किया है।
श्री साद हमीद (टीपीओ जनरल) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकास, प्रतिभा अधिग्रहण (एचआर), सामग्री विशेषज्ञ और रणनीतिक गठबंधन भागीदारी क्षेत्रों के लिए चयनित छात्रों में एमए मास कम्युनिकेशन की इमरा फहीम, ओनैजा फातिमा, इफहाम उल्लाह खान, एमएचआरएम की आयुषी गुप्ता, एमए इकोनॉमिक्स की हबीबा आसिफ, एमबीए के इशराक अली, असदुल्ला और महमूद शेख शामिल हैं।