Google search engine
Friday, April 26, 2024
Google search engine
Google search engine

20 मई से शुरू होगा एएमयू साहित्य महोत्सव

20 मई से शुरू होगा एएमयू साहित्य महोत्सव

अलीगढ़, 19 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 20 मई से शुरू हो रहे यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब के तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल में बुद्धिजीवी, साहित्यकार, शिक्षक और छात्र व्याख्यान, पैनल चर्चा और विचार विमर्श के माध्यम से विभिन्न विषयों पर विचार करने के लिए एकत्रित होंगे। महोत्सव का उद्घाटन सत्र 20 मई (शुक्रवार) को कैनेडी हॉल ऑडिटोरियम में पूर्वान्ह 11 बजे होगा।

पहले दिन नई दिल्ली के लेखक आदित्य मेनन के व्याख्यान के बाद प्रसिद्ध राजनीतिक इतिहासकार, डॉ लॉरेंस गौश्यिर अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रोफेसर एम शाफे किदवई (जनसंचार विभाग), प्रोफेसर तारिक छतारी और रहमान अब्बास ‘सामाजिक यथार्थवाद और समकालीन उर्दू उपन्यासों से परे’ विषय पर एक पैनल चर्चा में शामिल होंगे। अब्दुल सबूर किदवई और डॉ अज़रा रज़ा बाद में एक मनोरंजक ऑनलाइन साहित्यिक बातचीत में शामिल होंगे।

उद्घाटन दिवस का समापन ‘रेड टी-रैपः द बैंड’ के संगीतमय प्रदर्शन के साथ होगा।

प्रोफेसर एफ एस शेरानी (समन्वयक, सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र) ने कहा कि अगले दो दिनों में डॉ देबादित्य भट्टाचार्य, प्रोफेसर दिशा नवानी, प्रोफेसर असमर बेग, आतिफ हनीफ, डॉ फायजा अब्बासी, डॉ अता खुर्शीद, प्रोफेसर एम शाफे किदवई, डॉ गौहर रजा, प्रोफेसर आसिम सिद्दीकी, डॉ हिलाल अहमद, प्रोफेसर तनवीर फजल, प्रोफेसर मोहिबुल हक, हरतोष सिंह बल, रोहित खन्ना, गजाला वहाब, सबा नकवी, प्रोफेसर नाजिया हसन और डॉ सिद्धार्थ चक्रवर्ती, ऑनलाइन और ऑफलाइन चर्चा में भाग लेंगे।

डा. सदफ फरीद (अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब) ने बताया कि प्रोफेसर रघुराम राजन, अली खान महमूदाबाद और रोहित खन्ना समसामयिक विषयों पर व्याख्यान देंगे, जबकि यासिर अली खान और डॉ हारिस बिन मंसूर ‘एएमयू शताब्दी स्मारक खंडों का एक व्यापक परिचय’ पर चर्चा करेंगे। हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘सैयद महमूदः कोलोनियल इंडियाज डिसेंटिंग जज’ पर भी चर्चा आयोजित की जायेगी जिसमें पुस्तक के लेखक मोहम्मद नासिर और समरीन अहमद पैनलिस्ट के रूप में भाग लेंगे।

साहित्यक महोत्सव का समापन 22 मई रविवार को सायं 6.30 बजे होगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts