

अलीगढ़। रोज़ेफ फाउंडेशन की ओर से समाज के वंचित वर्ग के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया। एएमयू क्रैश कोर्स छठी, नवी और ग्यारहवीं के लिए सफलतापूर्वक आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। रविवार को टेस्ट का आयोजन एमआईए कुदरतुल्लाह मुस्लिम पब्लिक स्कूल, जमालपुर किया गया। इस टेस्ट के लिए अधिक से अधिक बच्चों को पता चल सके, इसके लिए सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार किया गया। पैम्फलेट वितरण किए गए और, मस्जिद के इमामों के जरिए की एलान करवाया गया। टेस्ट कराने में शबाब आलम, नफीस आलम, असजद और अरीब का सहयोग रहा।