भारत डिजिटल एकेडमी और सेम्वस के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर स्कील डेवलपमेंट पर वर्कशॉप का आयोजन

अलीगढ़। भारत डिजिटल एकेडमी और सेम्वस के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर स्किल डेवलवमेंट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में देश के विभिन्न स्थानों से करीब 200 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। एएमयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साद हमीद और प्रोफेसर नौशाद अली ने कैरियर और कम्युनिकेशन स्किल के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।

मुख्य वक्ता साद हमीद ने बताया कि हम अपने कोर्स, पढ़ाई के बारे में तो सोचते हैं, लेकिन कहीं न कहीं सही सलाह न मिलने के कारण कैरियर पीछे रह जाते हैं। इसलिए कैरियर के लिए सही सलाह बहुत जरूरी है। इसलिए हमें थोड़े पर ही संतुश्ट रहना होता है। हमको खुद सोचना होगा कि हमें किस फील्ड जाना में है। उन्होंने एक कहानी के जरिये प्रतिभागियों को बताया कि अगर हमें कैरियर पर फोकस करना होगा तभी हमारी काम्याबी है। एएमयू के लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस विभाग के प्रोफेसर पीएम नौशाद अली ने बताया कि अच्छा वक्ता होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। षिक्षकों और अनुभवी लोगों से सलाह लेनी चाहिए ताकि सभी अपने लक्ष्य में कामयाब हां। उन्होंने कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है जो अपने आप में क्रांति है।

हम घर बैठे सब कुछ जानकारी जुटा सकते हैं। जमाना बदला है और नया दौर आया हैं हमकों भी बदलना होगा।

भारत डिजिटल एकेडमी के डायरेक्टर मोहम्मद रफीक ने बताया के एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा देना हैं ताकि समाज में एक बदलाव आ सके। वर्कशॉप का संचालन कश्मीर युनिवर्सिटी की पीएचडी छात्रा हलीमा खातून ने किया। वर्कशॉप के अंत में प्रतिभागियों ने एक्सपर्ट से सवाल पूछे।








