Google search engine
Saturday, May 4, 2024
Google search engine
Google search engine

एएमयू के मल्लापुरम केन्द्र में बीएड छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

एएमयू के मल्लापुरम केन्द्र में बीएड छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
अलीगढ़ 18 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मल्लापुरम केन्द्र के शिक्षा विभाग में 2021-23 शिक्षा सत्र में प्रवेश पाने वाले बी.एड छात्रों के लिए एक आनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्रों का स्वागत करते हुए केंद्र के निदेशक डा फैसल केपी ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान और बीएड प्रोग्राम से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि छात्र इस कार्यक्रम के बार अपनी रुचि और क्षमताओं का पता लगाने और अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम उन्हें अपने शिक्षकों के साथ मजबूत संबंध बनाने में भी मदद करेगा।
श्री एम. अहज़म खान (सहायक रजिस्ट्रार) ने कार्यालय प्रक्रियाओं के बारे में बात की और डा नजमुद्दीन टी ने छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और पोर्टलों के बारे में बताया।
डा मोहम्मद बशीर केए, समन्वयक ने शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जबकि डा सैयद हयात बाशा ने एनसीटीई ढांचे पर संक्षिप्त जानकारी दी।
डा मोहम्मद बासिथ पीपी ने प्रवेश और इंटर्नशिप गतिविधियों के बारे में बात की और डा फिरोज अहमद ने छात्रों को नियमों के बारे में जानकारी दी। डा हारिस सी ने विभागीय प्रयोगशालाओं और विभिन्न क्लबों द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया जबकि डा बबीता एन जोसेफ ने पुस्तकालय, डिजिटल संसाधनों, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की।
इससे पूर्व सहायक प्रोफेसर और कार्यक्रम प्रभारी डा सदफ जाफरी ने अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया और उच्चतर अध्ययन के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक का चयन करने के लिए उन्हें बधाई दी।
छात्रों ने इस अवसर पर आयोजित साहित्यिक गतिविधियों में भी भाग लिया। बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा सदफ खातून ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts