Google search engine
Sunday, May 5, 2024
Google search engine
Google search engine

शिक्षा ही ट्रांसजेंडर्स को समाज में दिला सकती है सम्मान : संजना साइमन

अलीगढ़। वाङ्मय त्रैमासिक हिंदी पत्रिका, अलीगढ़ एवं विकास प्रकाशन, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान ” ट्रांसजेंडर समुदाय में शिक्षा का महत्व” पर संजना साइमन (ट्रांस वीमेन) का व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बुधवार को वांग्मय पत्रिका के फेसबुक पेज पर बरेली की ट्रांस्वूमेन संजना साइमन ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना वक्तव्य ट्रांसजेंडर्स के जीवन में महत्व पर अत्यंत सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज ट्रांसजेंडर को सदैव उपेक्षित करता रहा है लेकिन यदि ट्रांसजेंडर चाहे तो शिक्षा और योग्यता के बल पर समाज में अपना प्रतिष्ठित स्थान बना सकते हैं। शिक्षा आत्मविश्वास बढ़ाती है। संजना ने अपने जीवन के विषय में बताते हुए कहा कि वे बचपन से ही स्वयं को एक स्त्री ही मानती थीं। जब उन्होंने यह बात अपने परिजनों को बताई तो किसी ने उनका विरोध नहीं किया बल्कि उनके निर्णय पर सहमति जताई। संजना ने अच्छी शिक्षा प्राप्त की और कई कान्वेंट स्कूलों में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्य किया। संजना ने विगत अप्रैल 2021 में दिल्ली में अपनी सर्जरी करवाई और पुरुष शरीर से स्त्री शरीर में परिवर्तन किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts