अलीगढ़। अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था को अच्छा करने के लिए अब सीएनजी आॅटो पर यूनिक नंबर दिया जा रहा है ताकि नियम तोड़ने और किसी सवारी से दुव्र्यवहार करने पर इन पर कार्रवाई की जा सके।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन नकेल के अन्तर्गत शहर के अन्दर चलने वाले सीएनजी ऑटो जिन्हें आर0टी0ओ0 कार्यालय से नगर क्षेत्र का परमिट जारी किया गया है, उन पर की जा रही है। शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा सूतमील चैराहा, गान्धीपार्क बस अडडा, एटा चुंगी चैराहा, क्वार्सी चैराहे पर कुल 155 सीएनजी ऑटो पर यूनिक नम्बर पेन्ट कराये गये। इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान जो सीएनजी ऑटो बिना परमिट एवं परमिट की शर्तो क उल्लघंन करते पाये गये। ऐसे 12 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्यवाही की गयी।