शराब कांड में अब तक की सबसे अधिक मूल्य की प्राॅपर्टी की गई जब्त

अलीगढ़। शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अनिल कुमार की 52 करोड़ रूपये कीमत की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की गई है। पुलिस के मुताबिक यह संपत्ति अवैध धंधो ंसे अर्जित की गई थी और संपत्ति की 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत आज कुर्क की गई। आरोपी ने जहरीली षराब का कारोबार किया था जिस कारण अलीगढ़ में जहरीली षराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

कलानिधि नैथानी, एसएसपी अलीगढ़ ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ’3 सप्ताह के अंदर अलीगढ़पुलिस द्वारा माफिया की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी थाना गोण्डा,अलीगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपमिश्रित शराब का कारोबार कर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की पहचान की गई है और कार्रवाई कराते हुए उसकी करीब 51,82,79,160 रूपये कीमत की संपत्ति को जब्त किया गया।

अभियुक्तः
अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी थाना गोण्डा,अलीगढ़
जब्त सम्पत्ति का ब्योरा
- अभि0 अनिल कुमार की कृषि भूमि गाटा सं0 179 रकवा 584.61 अनुमानित कीमत 8,77,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.657 है0 कीमत 9,72,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.504 है0 कीमत 16,56,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.4262 है0 कीमत 12,79,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.5016 है0 कीमत 7,53,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.0958 है0 कीमत 1,73,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 260.86 है0 कीमत 5,22,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.0974 है0 कीमत 4,39,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 1.579 है0 कीमत 12,000,00 रु ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 559 है0 कीमत 4,39,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा अलहदादपुर नीवरी स्थित कृषि भूमि रकवा 3.012 है0 कीमत 3,68,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.6625 है0 कीमत 19,85,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.2614 है0 कीमत 13,00,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.2208 है0 कीमत 70,00,000 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 2.574 है0 कीमत 28,22,19022 रु0 ।
- अभि0 अनिल कुमार की मौजा पींजरी नागरी स्थित कृषि भूमि रकवा 0.504 है0 कीमत 16,17,58,496 रु0 ।
बैंक विवरण
- खाता धारक अनिल कुमार स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया में जमा धनराशि 2,56,115 रु0 ।
2.खाता धारक श्रीमति पत्नी अनिल स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया में जमा धनराशि 93,688 रु0 ।
3.खाता धारक मैसर्स हरिओम केनरा बैंक में जमा धनराशि 3,47,945 रु0 ।
4.खाता धारक केएसए बिल्डर्स केनरा बैंक में जमा धनराशि 33954 रु0 । - खाता धारक हरिओम आइस कोल्ड स्टोर केनरा बैंक में जमा धनराशि 31,908 रु0 ।
- खाता धारक सुधीर एन्ड कम्पनी केनरा बैंक में जमा धनराशि 1,35,89,310 रु0 ।
- खाता धारक अनिल कुमार केनरा बैंक में जमा धनराशि 27,571 रु0 ।
- खाता धारक अनिल कुमार पंजाब नेशनल बैंक में जमा धनराशि 17347 रु0 ।
विदित है कि इससे पूर्व शराब माफिया विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा,ऋषि कुमार,अर्जुन,विक्रम सिंह व नीरज चैधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है








