
अलीगढ़। सासनी गेट के थाना अंतर्गत महेंद्र नगर साहिबाबाद में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई है हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका शव बरामद हो सका है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अलीगढ़ द्वारा महेन्द्रनगर, पला साहिबाबाद, थाना सासनीगेट में एक व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन अधिकारी बन्नादेवी तथा रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल के लिए प्रस्थान किया गया, घटना स्थल पर आवश्यक जानकारी एकत्र कर उपलब्ध संशाधनों के द्वारा स्वयं के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ कराया गया अथक प्रयास किये जाने के उपरान्त भी रेस्क्यू टीम द्वारा डूबे व्यक्ति का पता न चलने के उपरान्त उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया और उनके आने पर डूबे गये व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।








