अलीगढ़। अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ रखने को लेकर एक बार फिर विवाद छा गया है। इस संबंध में मंगलवार को जिला पंचायत में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि अलीगढ़ का नाम हरि गढ़ रखा जाए। इस संबंध में कई राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है हालांकि अभी जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है।
गौरतलब है कि अगर राज्य सरकार ने नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा। मंगलवार को जिला पंचायत की बैठक में इसको नाम बदलने को लेकर हरी झंडी मिल गई है हालांकि अलीगढ़ के कुछ राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि सिर्फ विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार ऐसा कर रही है जबकि अलीगढ़ का नाम सदियों पुराना है और इसको पूरी दुनिया जानती है। यह नाम बदलने की राजनीति भाजपा सरकार की पुरानी राजनीति है। अब देखना यह है कि सरकार नाम बदलती है या नहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया की सोमवार को जिला पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी ने सहमति जताई की अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिनगर कर दिया जाए इसके साथ ही सभी सदस्यों ने उस्ताद पारित कर दिया और प्रस्ताव पास करने के बाद सरकार को इस शासन को भेज दिया गया है। अगर शासन की ओर से मंजूरी मिल गई तो अलीगढ़ का नाम हरिनगर कर दिया जाएगा।







