एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा दिये निर्देश
अलीगढ़। अलीगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एसएसपी ने ट्रैफिक ग्रिड के 27 बिन्दुओं की व्यवस्था देखी और उसमें कई सुधार करने के निर्देश दिए है। एसएसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरह से करेंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक यातायात को सुदृढ़ बनाने व सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। उसी क्रम में एसएसपी ने द्वारा मौके पर जाकर ट्रैफिक ग्रिड के सुधार हेतु स्थलीय भ्रमण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मी को पुरुष्कृत करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस को तत्काल सूचनाओं का आदान -प्रदान करने हेतु 50 वॉयरलैस (हैंडसेट) दिये जा चुके है । और कम्यूनिकेशन के लिए कंट्रोल रुम में अलग से चैनल स्थापित किया जा चुका है । – इस प्रकार सिटी के चैनल पर निर्भरता खत्म हो चुकी है ।
शहर में प्रवेश के प्रमुख चैराहों पर यातायात उपनिरीक्षकों को नियुक्त किया गया और जिम्मेदारी तय करने के आदेश । ट्रैफिक पुलिस के सहयोग हेतु सिविल पुलिस को भी निर्देशित किया गया । रात्रि में भी प्रमुख चैराहों पर ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने के दिए निर्देश । यातायात पुलिस कर्मी अच्छी वर्दी धारण करेंगे और यातायात उपनिरीक्षक से नीचे के सभी पुलिस कर्मी रिफ्लेक्टिव बेल्ट का भी प्रयोग करेंगे ।








