अलीगढ़ 13 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल शिक्षक, डा० शाहिद जलील (एएमयू सिटी स्कूल), सुश्री रुखसाना निसार (सीनियर सेकेंडरी स्कूल-गर्ल्स), सुश्री अलका अग्रवाल (एएमयू गर्ल्स स्कूल) और श्री नियाज अहमद खान (अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चौलेंज्ड) ) को दो वर्ष की अवधि के लिए विश्वविद्यालय के सेकेंड्री तथा सीनिय सेकेंड्री एजूकेशन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।







