
अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने रंगबाजी और शोबाजी में वाहनों को मॉडिफाई करा कर तेज ध्वनि निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है और इस कार्यवाही का नाम अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया है “ऑपरेशन साइलेंस” अलीगढ़ पुलिस इस ऑपरेशन साइलेंस के तहत ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करेगी जो नियमों से विरुद्ध है।

ऑपरेशन साइलेंस के क्रियान्वयन के लिए एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी खुद सड़कों पर उतरे और कार्यवाही कराई। एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन साइलेंस चलाया जा रहा है जनपदीय पुलिस द्वारा, इसमें खासतौर से जो टू व्हीलर है मोडिफाइड साइलेंसर जिसमें या मोडिफाइड हॉर्न होते हैं जिसमें कई बार हाथी घोड़े की आवाज आती है लोग सड़क पर विशेष तौर से वृद्ध महिलाएं बच्चे डर जाते हैं।
इनके विरुद्ध विशेष अभियान हमारे द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के साथ ऑटो टेंपो में जो सार्वजनिक वाहन है जिस में गाने बजाए जाते हैं और कई बार अश्लील गाने बजते हैं। उस पर विशेष तौर से छात्राओं और महिलाओं को बड़ी असुविधा होती है। इसी के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है। शहर के प्रमुख जगह पर ऐसे वाहनों को पकड़ा जा रहा है और सीज किया जा रहा है और कार्यवाही की जा रही है।
हम लोगों का स्पष्ट संदेश है कि ऐसा कोई काम ना करें अपने शौक के लिए अपनी शोबाजी के लिए दूसरों को दिक्कत हो। जनता से अपील है और इसमें जो जुर्माना होता है वह भी बहुत ज्यादा होता है। एसपी ट्रैफिक ने पूरी फील्डिंग शहर में लगाई है। जुर्माना से बचे। कई बार ऐसा जुर्माना होता है कि वाहन की कोस्ट भी उसमें नहीं निकल पाएगी। तो किसी को भी परेशानी में ना डालें कानून का पालन करें और जनपद अलीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।







