
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सेकेंड्री स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा (दसवीं कक्षा) 2021 का परिणाम 7 अगस्त, शनिवार को घोषित कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्राओं पूर्वी गुप्ता ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए जबकि तूबा हुसैन और प्रियांशी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से 500 में से 491 अंक प्राप्त किए।
एसटीएस हाई स्कूल के केशव वार्ष्णेय ने 500 में से 490 अंक हासिल किए। एएमयू सिटी स्कूल के अभिनव कुमार और सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की सारा साजिद खान ने भी 500 में से 490 अंक हासिल किए।
सेकेंड्री स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा (दसवीं कक्षा) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर अपलोड कर दिया गया है।
दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1438 छात्र शामिल हुए जिसमें 1355 छात्र व छात्राओं ने सफलता हासिल की।
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ये परीक्षाएं कठिन समय के बीच आयोजित की गईं। उन्होंने इन कठिन समय में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई भी दी।