बिसवां सीतापुर। कहते हैं प्रतिभायें किसी की मोहताज नहीं होती हैं बस इसके लिए जरूरत होती है कड़ी मेहनत और लगन की। इसका जीता जागता उदाहरण है कस्बे की निगार फातिमा का जिसने अपनी पढ़ाई के प्रति जुनून और जज्बे के बलबूते सीतापुर जनपद ही नहीं बल्की समूचे मुल्क में अपना,अपने माता पिता बिसवां कस्बे का नाम रोशन करने वाली एक सामान्य परिवार में जन्मी निगार फातिमा ने इंडियन स्टेटिकल सर्विसेज (आईएसएस) की परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल की है और गौरव बढ़ाया है
निगार बिसवां नगर के मोहल्ला कैथीटोला निवासी अतीक अहमद की पुत्री है जो तहसील में संग्रह अमीन थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके है उनकी माता नजमा बेगम सामान्य गृहिणी हैं तथा उनके परिवार में चार बहनें तथा एक भाई है वो बहनों में सबसे छोटी तथा भाई से बड़ी है निगार ने अपनी हाईस्कूल व इण्टर की पढ़ाई महमूदाबाद के सीता इण्टर कालेज से तथा बीएससी और एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की उन्होंने बताया कि स्टेटिक्स में उनका शुरू से रुझान था
और वे स्टेटिकल आफिसर बनना चाहती थी दो बार मेंस देने के बाद तीसरी बार मे उन्होंने सफलता हासिल ही कर लिया। और उन्हें 2020 की इण्डियन स्टेटिस्टिकल सर्विसेज एक्जामिनेशन में देश में 23 वीं रैंक मिली उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय ईश्वर व उनके माता-पिता परिवारजनों और उन्हें मोटिवेट करने वाले उनकी कोचिंग नीरज सर को देती है जिन्होंने असफलता मिलने पर भी उन्हें सफलता के लिए हमेशा प्रेरित किया उनका उद्देश्य देश और समाज की सेवा करना है उनकी सफलता के बाद उनके परिवार के साथ गली और मोहल्ले में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है।