अलीगढ़। शनिवार को अलीगढ़ के नगर आयुक्त गौरंग राठी ने पदभार ग्रहण किया हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर की जो भी समस्याएं होंगी उनका एक योजना बनाकर निस्तारण किया जाएगा। जनता की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बहुत अधिक काम करने की जरूरत है। इसके लिए लगातार काम भी चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत निवारण सेल को गठन करने की बात कहीं ताकि जनता की अधिक से अधिक समस्याओं को सुना जा सके।
उन्होंने बताया वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना और वेस्ट मैनेजमेंट को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं। इसी क्रम में कोशिश रहेगी कि अलीगढ़ को भी विकास के नाम पर उसी स्तर पर ले जाया जाए। गौरतलब है कि गौरांग राठी इससे पहले वाराणसी में नगर आयुक्त के पद तैनात थे