अलीगढ़। शुक्रवार सुबह एएमयू के एडहॉक और डेली वेजर लगभग 3000 कर्मचारियों को इस माह का वेतन नहीं मिला है इसके एवज में कर्मचारियों ने शुक्रवार को करीब 9:30 सुबह पीवीसी के ऑफिस का घेराव कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग पीवीसी ऑफिस के बाहर जमा हो गए। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को बुलाना पड़ा। पुलिस बल एएमयू रजिस्ट्रार ऑफिस के गेट के बाहर तैनात रहा।
कुछ कर्मचारियों ने बताया की उनको इस माह की सैलरी नहीं दी गई है और इतना भी सुनने में आ रहा है कि 31 दिसंबर के बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने की चर्चा चल रही है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कर्मचारियों की मांग है कि उनको जल्द से जल्द वेतन दिया जाए ताकि वह अपने परिवार को चला सके। पीवीसी ऑफिस के बाहर एएमयूके विभिन्न विभागों से भी कर्मचारी आ गए। कर्मचारियों का कहना था कि वह पीसफुल तरीके से अपना प्रदर्शन करेंगे उनका हंगामा करने का कोई कोई मन नहीं है। उन्होंने बताया की वीसी को इस बारे में पहले ही अवगत करा दिया गया था। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई कुछ कर्मचारियों का यह भी कहना है कि वीसी दिल्ली इस मामले को लेकर गए हैं ताकि कर्मचारियों की सैलरी मिल सके। प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो वेतन को लेकर अड़े थे और पीवीसी से मिलने की बात कर रहे थे हालांकि इस मामले में अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
Alif School Honours Veteran Educators with Prestigious Alif Edu Award ’24
Riyadh: In a grand ceremony marking its 15th anniversary, Alif International School honored fifteen distinguished educators with the Alif Edu Award ‘24. These veteran teachers, each with over 15 years…