अलीगढ़ 21 अप्रैलः प्रोफेसर मोहम्मद आशिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के नए अध्यक्ष बन गये हैं। आज उन्होंने प्रोफेसर रमेश चंद से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
प्रोफेसर आशिक अली आगामी तीन वर्षों तक विभागाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। प्रोफेसर अली ने 1990 में विभाग में अपने कैरियर की शुरूआत लेक्चरर के रूप में की और 2008 में प्रोफेसर नियुक्त हुए। हिन्दी कथा साहित्य, लोक साहित्य व मध्य युगीय हिन्दी काव्य उनके शैक्षणिक क्षेत्र रहे हैं। उनके शोध पत्र, लेख व लघु कहानियां प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं और जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने निराला के कथा साहित्य मं स्वच्छन्दतावादी तत्व पर शोध कार्य किया है। प्रो. अली एसएस हाल (नार्थ) के प्रोवोस्ट भी रह चुके हैं।








