अलीगढ़। एएमयू के स्केटिंग रिंक पर चल रहे रॉलर हॉकी कैंप का समापन बुधवार हो गया। कैंप में खिलाड़ियों को मार्गदर्शन के लिए नोएडा से यूपी कोच अली हैदर आए और तीन दिन तक सभी ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का तकनीकि जानकारी दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
यूपी अली हैदर ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन सभी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। सभी खिलाड़ियों को तकनीकि ज्ञान दिया गया क्योंकि खेलों में तकनीकी ज्ञान का होना बहुत जरूरी होता है, अगर खिलाड़ी के पास ताकत है और खेल की तकनीक जनता है तो वो अच्छा खिलाड़ी नहीं बन सकते। सामने वाली टीम को ताकत से अधिक तकनीक से हराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 11 से 22 दिसंबर तक मोहाली में होने वाली राष्ट्रीय रॉलर हॉकी चैंपियनशिप में यूपी से 9 टीम भाग ले रहीं हैं। इसमें सीनियर जूनियर सब जूनियर, सब जूनियर गर्ल्स सीनियर गर्ल्स मास्टर आदि टीमें भाग ले रहीं हैं। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों का समय पर पहुंचना अनिवार्य है। जो खिलाड़ी देरी से पहुंचेंगे उनको खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यूपी स्टेट चैंपियन बनी अलीगढ़ की सब जूनियर टीम
फाइनल में गाजियाबाद को हराया, नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन अलीगढ़। नोएडा स्टेडियम में आयोजित 8वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिन का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में अलीगढ़ की सब जूनियर…