अलीगढ़। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र से 22 लाख रुपये लूट की घटना में पुलिस ने आरोपी मुनिम और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया पैसा भी बरादम किया हैं। महज 12 घंटे में पुलिस ने इस लूट की घटना का खुलासा किया है। एसएसपी ने घटना का जल्द की खुलासा करने वाली टीम को को 25,000 रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
कई साल से जिस मालिक की पगार से अपने परिवार को चलाता उसी के साथ ही दगा कर डाली है। जी हां यह मामला अलीगढ़ के महुआ खेड़ा इलाके का है जां पर एक फर्म में काम करने वाले मुनिम ने अपने मालिक को सूचना दी कि 22 लाख रूपये बदमाश लूटकर ले गए है। इस घटना पर पुलिस में हडकंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंच और कई तरह के सबूत इकट्ठा किये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौका मुआयना कर टीमें गठित की गयी और पूरे शहर की सबसे अच्छी टीमों को उपरोक्त घटना के खुलासे के लिए लगाया गया।
कई घंटों की जांच पड़ताल के बाद पुलिस के हाथ जो सुराग हाथ लगे वो चैकाने वाले थे। कई सीसीटीवी फुटेज देखे और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो संदेह मुनीम पर ही हुआ। शक के आधार पर घटनास्थल के अलावा आस-पास 100 मीटर के दायरे में सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें एक जगह मुनीम बड़ी सहजता से किसी व्यक्ति को बैग देता दिखाई दिया और दो बार मोटरसाइकिल को घुमाता हुआ वहीं पर खड़ा हो गया ।
हुलिया का मिलान करने के उपरांत कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए रकम की बरामदगी करवाई गई उपरोक्त संबंध में अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ प्रचलित है । पुलिस ने आरोपी पिता अजय पुत्र रामदेव सारस्वत निवासी रहमतपुर गढ़मई थाना महुआखेड़ा, अलीगढ़ और उसके बेटे अंकुर पुत्र अजय निवासी रहमतपुर गढ़मई थाना महुआखेड़ा, अलीगढ़ को हिरासत में ले लिया।
उसके बाद टीमों ने जो विश्लेषण किया उसमें घटनास्थल से कुछ मीटर आगे मुनीम स्वयं किसी को बैग देता हुआ दिखाई दिया ।