अलीगढ़ 7 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एके तिब्बिया कालेज के तशरीह वा मुनाफिउल आजा विभाग के अध्यक्ष, डा फारूक अहमद डार को तीन साल की अवधि या उनके विभागाध्यक्ष पद पर बने रहने तक, वरिष्ठताक्रम के अनुसार तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया गया है।








