अलीगढ़, 22 सितंबरः प्रोफेसर सैयद मोहम्मद हाशिम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के नये अधिष्ठाता होंगे। वह 23 सितम्बर 2021 को वर्तमान डीन प्रोफैसर सैयदा नुजहत जेबा से डीन पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रोफेसर हाशिम का कार्यकाल मई 2022 तक होगा।
प्रोफेसर सैयद मोहम्मद हाशिम वर्तमान में उर्दू अकादमी के डायरेक्टर के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की त्रमासिक शोध एवं साहित्यक पत्रिका फिकरो नजर के संपादक भी हैं। वह उर्दू विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रोफेसर हाशिम को उर्दू और फारसी भाषा में पीएचडी की उपाधि भी प्रदान हो चुकी है। वह अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं हिन्दी, संस्कृत, मलयालम, तुर्की और अरबी भाषा के विद्ववान भी हैं। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं और उनके शोध पत्र राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।