अलीगढ़। जिला एवं पुलिस प्रशासन 14 सितंबर के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. प्रातः और सायं काल निरंतर सभा स्थल का निरीक्षण कर रही हैं तो बीच में मिले समय का सदुपयोग करते हुए वह अन्य स्थलों का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर जाकर स्थलीय जायजा ले रहीं हैं।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मद््देनजर रखते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधीक्षक ने शुक्रवार को धनीपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एयरपोर्ट में स्थापित सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी सिस्टम, सुरक्षा उपकरण, चिकित्सीय सुविधाएं, बिजली, पार्किंग आदि का बड़ी सघनता के साथ निरीक्षण किया।
धनीपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुपरवाइजर हरीश खंडेलवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी प्रकार के कार्य पूर्ण करा दिए गए हैं। वर्तमान में साफ सफाई का कार्य प्रगति पर है जो वीवीआइपी कार्यक्रम से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।