एडीएम सिटी की अध्यक्षता में 7 व 8 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक
अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 07 व 08 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने निर्देश दिये कि परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाये। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक और अपरान्ह में 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 12603 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, सीसीटीवी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। किसी भी परीक्षार्थी की तबियत खराब है तो उसकी एंटीजन टेस्ट से कोविड जांच की जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी का टैम्परेचर अधिक मिले तो उसे सेक्टर मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाकर उसकी परीक्षा कराई जाये।
एडीएम श्री मालपाणी ने निर्देश दिये कि हरहाल में परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता को बनाये रखा जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते उसको दुरूस्त कर लें। केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाईल, केलकुलेटर, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेंगे और परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 07 व 08 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। शनिवार 07 अगस्त को प्रथम पाली में 07 परीक्षा केन्द्रों पर 3143, द्वितीय पाली में 3468 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 08 अगस्त को प्रथम पाली में 2766 व द्वितीय पाली में 3225 शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 02 उप निरीक्षक, 04 आरक्षी एवं 02 महिलस महिला आरक्षी की तैनाती की गयी है। 02 परीक्षा केन्द्रों पर एक क्षेत्राधिकारी भी तैनात किया गया है।
बैठक में परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।